Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कुवैत की जनता पूछ रही है पूर्व पीएम शेख जबेर का पता

These days in crude oil-rich Kuwait, people are eagerly looking towards the judiciary against former Prime Minister Sheikh Mubarak Jaber, who is trapped in corruption. Taking a historic step last month, the court ordered 79-year-old Jaber to be detained in a multi-million dollar embezzlement case from the Military Assistance Fund. After this, he has not appeared in public. On social media, people are asking questions about where Sheikh is hidden. Last month, the court ordered the detention of two former ministers and members of the royal family, Sheikh Jabre Al Mubarak Al Sabah and former Defense Minister Sheikh Khalid Al Jarrah Al Sabah, in this case involving $ 79 million that went missing from the Defense Ministry fund years ago. Had given. Sheikh Jaber was banned from traveling.

कच्चे तेल से संपन्न कुवैत में इन दिनों जनता भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुबारक जबेर के खिलाफ न्यायतंत्र की ओर बेसब्री से देख रही है। पिछले माह ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अदालत ने 79 वर्षीय जबेर को सैन्य सहायता कोष से लाखों डॉलर के गबन मामले में हिरासत में लेने का आदेश दिया था।

इसके बाद ये वह सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि शेख को कहां छिपाया गया है।

बीते माह अदालत ने रक्षा मंत्रालय फंड से वर्षों पहले गायब हुए 79 करोड़ डॉलर से जुड़े इस मामले में दो पूर्व मंत्रियों व शाही परिवार के सदस्यों शेख जबरे अल मुबारक अल सबाह व पूर्व रक्षा मंत्री शेख खालिद अल जर्राह अल सबाह को हिरासत में रखने का आदेश दिया था। शेख जबेर पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था। कोर्ट द्वारा मीडिया में मुकदमे की खबरों पर रोक लगाने के बाद से अफवाहों का दौर गर्म है। चर्चा है कि आरोपी अधिकारी तो हिरासत में है, लेकिन शेख जबेर फाइव स्टार होटल में सुविधा वाले अस्पताल में रखा गया है।

 

Exit mobile version