Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोटगांव सहित अन्य गांव के लोगों का भी सहारा बन रहे हैं, मुख्य कमान इंजीनियर ‘कुं प्रवीण’

tantly seen helping. In the past, he has been a special support of the villagers by sending Kovid-19 relief material such as Kovid medicines, Oxymeter, Infrared machine, Sanatizers, Masks, Bleaching Powder, Potatoes, Onions, Green Vegetables

उत्तरकाशी – शहरों की ऊंची ऊंची दीवारों के बीच जब इंसान आकर बस जाता है तो वह अपने गांव की राह भूल जाता है । लेकिन इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ना सिर्फ अपने गांव को याद रखते हैं बल्कि कठिन परिस्थिति में अपने गांव के लिए एक सहारा बनकर खड़े नजर आते हैं। इस समय हम बात कर रहे हैं मुख्य कमान इंजीनियर अधिकारी ‘कुं प्रवीण’ कि जो कि लगातार अपने कोटगांव तहसील मोरी के लिए राहत सामग्री भिजवा कर गांव वालो मदद करते नजर आ रहे हैं । इसके साथ ही वह अपने कोटगांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराते भी नजर आ रहे हैं ।

इतना ही नहीं कुं प्रवीण ना सिर्फ अपने  कोटगांव की मदद कर रहे हैं बल्कि व अन्य गांव में भी जरूरी दवाएं वितरण करवा कर एक जिम्मेदार व्यक्ति का कर्तव्य निभा रहे हैं । आपको बता दें कि आज यानी रविवार को मुख्य कमान इंजीनियर कुं प्रवीण ने गांव वालों के अनुरोध पर रेक्चा ,लिवाड़ी, कासला गांव के लिए जरूरी दवाएं भिजवाई है ।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कुं प्रवीण ने गांव में राहत सामग्री भिजवाई हो । वे कोरोना काल में
लगातार गांव वालों की मदद करते नजर आ रहे हैं । इससे पहले भी वह गांवो में कोविड-19 राहत साम्रगी जैसे कोविड दवाइयां ऑक्सीमेटेर ,इंफ्रारेड मशीन , सनेटीज़र्स, मास्क , ब्लीचिंग पाउडर ,आलू ,प्याज़, हरी सब्जियां भेज कर गांव वालो का विशेष सहयोग कर चुकें है ।

Exit mobile version