उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

जाम के झाम से दून की जनता रही परेशान

रिपोर्ट- शाकेब रिज़वी
देहरादून। राजधानी देहरादून में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह धड़ाम होते दिख रहा है। तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को सुबह से शाम तक राजधानी ट्रैफिक जाम की समस्या से कराहती रही। ट्रैफिक जाम ने शहरवासियों का हाल बेहाल कर दिया। आलम यह रहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी जाम के झाम से शाम तक निजात नहीं मिल सकी। दिलाराम, तहसील चौक, घंटाघर, प्रिंस चौक से लेकर सहारनपुर चौक तक वाहन रेंग-रेंगकर ही चलते रहे और पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी। वाहनां का दबाव अन्य मार्गां जैसे घण्टाघर कोतवाली पर भी साफ दिखाई दिया। जाम से जनता हलकान दिखी तो दुकानों से ग्राहक नदारद दिखे। वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान और स्मार्ट सिटी के काम भी जनता के लिए मुसीबत का सबब बन गया हैं। इससे पहले भी राजधानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला लेकिन व्यवस्था नहीं सुधरी तो इससे जनता की तकलीफें और बढ़ती जाएगी। अगर समय रहते और ठोस रणनीति नहीं बनी तो स्थानीय जनता से लेकर पर्यटक व दुकानदारों को परेशानी होना तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0