देहरादून:प्रेदश में कोरोना महामारी से हो रही मौतो का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है । वहीं अब इस मुद्दे पर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशान साधना शुरु कर दिया है । हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्मानाने कहा कि सुबह से लेकर रात और फिर सुबह तक फोन पर रोते बिलखते व गिड़गिड़ाते लोगों को सुन कर हम हतोसाहित हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि न अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड ना आईसीयू न घर में लगाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर तो ऐसे में रोजाना बढ़ते हुए मरीज कहाँ जाएंगे ? सरकार व शाशन से रोज बयान जारी हो रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी नहीं बैड की कमी नहीं नए बैड तैयार किन्तु जमीनी हकीकत यह है कि लोग बीमारी से कम इलाजे व ऑक्सीजन न मिलने से ज्यादा मर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहते किन्तु सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वो लोगों को इलाजे मुहैय्या करवाये और अगर उसके बस की बात नहीं तो इस्तीफा दे कर घर बैठे । आज मरने वालों का आंकड़ा 151 पहुंच गया और संक्रमितों का आठ हजार पार कर गया जो बहुत डरावना है और अगर स्थितियां नहीं संभली तो अकल्पनीय जन हानि हो सकती है इसलिए सरकार को सारे विकल्प इस्तेमाल करने चाहिये।
Related Articles
एसडीएम कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने वह परीक्षा परिणाम में आ रही समस्या को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
April 24, 2023
Death Of An Elderly Woman From Gujarat : हरिद्वार आई गुजरात से कथा सुनने 80 वर्षीय वृद्धा की मौत
April 6, 2022