Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भीषण गर्मी से लोगो को मिल सकती है राहत, जाने अगले तीन दिनों में प्रदेश के किन जिलों में हो सकती है बारिश

Dehradun - In Uttarakhand, there is news of relief for the people amidst the scorching heat. From today, for the next three days, there are chances of rains from the ground to the mountains. According to the information given by the Meteorological Department, there is also a possibility of celestial lightning with heavy rains in districts like Dehradun, Bageshwar, Nainital and Pithoragarh. There is a possibility of light to moderate rain in the mountainous areas. Meteorologists also say that while heavy rains are expected from the mountain to the plains, strong winds will also run at a speed of 30 to 40 km per hour in the plains. Snow can also fall in high altitude areas of the mountains.

देहरादून – उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत की ख़बर है। प्रदेश में आज से अगले तीन दिनों तक मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश के आसार नजर आ रहे  हैं। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार  देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानियों का यह भी कहना है कि पहाड़ से लेकर मैदान तक जहां भारी बारिश की उम्मीद है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। पहाड़ों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है।

Exit mobile version