देहरादून – उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत की ख़बर है। प्रदेश में आज से अगले तीन दिनों तक मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानियों का यह भी कहना है कि पहाड़ से लेकर मैदान तक जहां भारी बारिश की उम्मीद है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। पहाड़ों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है।