Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रानीपोखरी में बंदरों के आतंक से लोग परेशान.. ग्रामीणों पर बड़ते जा रहे बंदरों के हमले, नाराज लोगों ने किया रेंज कार्यालय बड़कोट का घेराव।

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला के रानीपोखरी क्षेत्र में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों का घरों से निकालना मुश्किल हो गया है यहां तक की बच्चे स्कूल तक जाने से डरने लगे हैं।

जहाँ अभी दो दिन पूर्व ही बृहस्पतिवार को रानीपोखरी उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मचारी पंकज उनियाल को बंदरों ने बुरी तरह से काट कर जख्मी कर दिया था। तो वही आज सुबह पुनः घमंडपुर रोड रानीपोखरी में स्थानीय व्यापारी नितिन कौशल की मां को बंदरों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया जिनके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

 

वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बार बार वन विभाग को कहने ओर शिकायत करने पर भी वन विभाग मौन बना हुआ है लोगो द्वारा वन विभाग और प्रशासन से अनुरोध है कि अविलंब ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाएं। क्षेत्र में जगह जगह पिंजरे लगाएं या जो भी संभव हो उस पर कार्यवाही करें।

दूसरी और वन विभाग के वन रेंज अधिकारी धीरज रावत सीनियर अधिकारियों का हवाला देते हुए पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए उन्होंने आमजन से अपील करी की बंदरो कों खाद्य सामग्री ना डालें और बंदरों से स्वयं का बचाओ स्वयं करें उनके पास बंदर पकड़ने की कोई टेक्निकल टीम नहीं है वह स्वयं बंदरों के आतंक से पीड़ित हैं।

रानीपोखरी बंदरो के आतंक से परेशान होकर अरुण शर्मा मंडल अध्यक्ष रानीपोखरी, सुभाष रावत भाजपा मंडल महामंत्री रानीपोखरी, समाजसेवी अशोक कपरुवाण, प्रथम क्षेत्र पंचायत जीवन चौहान, द्वितीय क्षेत्र पंचायत सुनील यादव, मनोज शर्मा, सर्वेश, शशीराम पेटवाल, संजय पंचोला, सीमा देवी, कुसुम देवी आदि लोगों ने बड़कोट रेंज क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दिया।

 

Exit mobile version