Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लोगों को नहीं मिल रहा राशन, विधायकों ने उठाया सवाल

rashan card

देहरादून: भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने का मामला उठाया। उनके साथ ही बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड ऑनलाइन न होने की वजह से जनता को राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने नेटवर्किंग की समस्या को उठाया। इसके चलते राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पा रहे हैं। बीजेपी विधायक मुन्नी देवी ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत कार्ड भी अत तक ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं।

अपने ही विधायकों के सवालों से सरकार असहज नजर आई। कांग्रेस ने सरकार को सदन में घेरने की योजना बनाई थी। उनको भाजपा के विधायकों का साथ मिल गया। इससे सदन में सरकार के मंत्रियों को अपने ही विधयाकों के सवालों का जवाब नहीं सूझ रहा है।

Exit mobile version