देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले भले ही कम मिल रहे हो, लेकिन कोविड नियमों का उल्लंघन जमकर किया जा रहा है। लोग सामजिक दूर का पालन नहीं कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में कोविड नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। सब्जी मंडी में लोग सामाजिक दूरी का पालन करने के तैयार नहीं है। यहां लोग एक दूसरे से सटकर खड़े होते दिख रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि हम पहले लोगों को सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं फिर उसके बाद ही ग्राहक को सामान देते हैं। महामारी चल रही है सभी को अपना ध्यान रखने की ज़रूरत है।