Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग, पढ़े पूरी खबर

Even though the cases of corona are getting less in the country's capital Delhi, but the Kovid rules are being violated fiercely. People are not following social distancing. According to news agency ANI, Kovid rules are being violated in Delhi's Ghazipur vegetable market. People are not ready to follow social distance in the vegetable market. Here people are seen standing close to each other. A shopkeeper said that we first ask people to use sanitizer and mask, then only then we give the goods to the customer. The pandemic is going on, everyone needs to take care of themselves. More about this source textSource text required for additional translation information

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले भले ही कम मिल रहे हो, लेकिन कोविड नियमों का उल्लंघन जमकर किया जा रहा है। लोग सामजिक दूर का पालन नहीं कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में कोविड नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। सब्जी मंडी में लोग सामाजिक दूरी का पालन करने के तैयार नहीं है। यहां लोग एक दूसरे से सटकर खड़े होते दिख रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि हम पहले लोगों को सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं फिर उसके बाद ही ग्राहक को सामान देते हैं। महामारी चल रही है सभी को अपना ध्यान रखने की ज़रूरत है।

Exit mobile version