Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पीपीई किट पहन फिल्ड में उतरे कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, कोरोना संक्रमित तक पहुचाई ऑक्सीजन

Dehradun - State Congress vice-president Suryakant Dhasmana is in the news nowadays and he has a very special reason for discussion. Let us tell you that recently, Congress vice-president Suryakant Dhasmana himself came in the field wearing PPE kit to help people. It is worth noting that Dhasmana not only worked to deliver oxygen to the corona infected but also transported the corona patient to the hospital through an ambulance. Giving information, Suryakant Dhasmana was told that the Devbhumi Human Resource Development Trust is providing oxygen cylinders to the needy patients by operating the Oxygen Bank. On Sunday, due to increased demand for cylinders and busy service activities of other trust partners, Dhasmana helped people in wearing PPE kits. According to Dhasmana, when he went to deliver oxygen to the Nehru colony patient, the condition of the patient was very fragile there, in view of this, he immediately admitted the patient to Arogya Dham situated at MKP College Road.

देहरादून – प्रदेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना आजकल चर्चा में छाए हुए हैं और उनका यू चर्चा होने की एक बहुत ही खास वजह है ।आपको बता दें हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना खुद पीपीई किट पहन कर लोगो की मदद करने फील्ड में उतरे । गौर करने वाली बात यह है कि धस्माना ने ना सिर्फ कोरोना संक्रमित तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया बल्कि एंबुलेंस के जरिए कोरोना मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया ।

सूर्यकांत धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया गया कि देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट ऑक्सीजन बैंक संचालित कर जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहा है। वहीं रविवार को सिलेंडरों की मांग बढ़ने और ट्रस्ट के अन्य सहयोगियों के सेवा कार्यों में दूसरी जगह व्यस्त होने के कारण धस्माना ने पीपीई किट पहन लोगो तक मदद पहुचाई । धस्माना के अनुसार वह नेहरू कॉलोनी मरीज को ऑक्सीजन पहुचाने गए तो वहां मरीज की  स्थिति काफी नाजुक थी , इसी को देखते हुए उन्होंने मरीज को मरीज को तुरंत एमकेपी कालेज रोड स्थित आरोग्य धाम में भर्ती करवाया।

Exit mobile version