Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

GOOGLE ऐप स्टोर से हटा PAYTM ऐप, जाने जमा किए हुए पैसों का क्या होगा

देश: आपको बता दे एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जिसमें भारत के सबसे मशहुर पेमेंट सर्विस ऐप को गूगल ने बहुत बड़ा झटका दे दिया है। हालांकि की patym तरफ से ट्वीट कर कहा गया हैं कि आपका पूरा पैसा सुरक्षित हैं। घबराने की कोई जरूरत नही है। अगर आपके paytm पास पहले से है तो आप सर्विस एंजाॅय करते रहेगें। चलिए जानते है खास खबर के बारे में हमारी पेशकश…….

https://mobile.twitter.com/Paytm?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1306885530697830400%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fd-11273114453048178159.ampproject.net%2F2009040024003%2Fframe.html

गूगल की कार्रवाई के बाद पेटीएम की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि डियर पेटीएम यूजर्स, पेटीएम का एंड्रॉयड ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर न्यूज डाउनलोड और अपडेट्स के लिए उपलब्ध नहीं है। बहुत जल्द यह समस्या दूर हो जाएगी। आपका पूरा पैसा सुरक्षित है। अगर आपके पास पहले से पेटीएम ऐप है तो आप सर्विस एंजॉय करते रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, गूगल की पॉलिसी का बार-बार उल्लंघन करने के कारण गूगल ने यह फैसला लिया है। पेटीएम की तरफ से कहा गया कि वह मामले की गंभीरता से जांच करेगी और उसके बाद बयान जारी करेगी।

 

Exit mobile version