Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पटेल नगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लंबे समय से चल रहे ‘देह व्यापार’ का हुआ खुलासा

Dehradun – The news is coming from Dehradun, where the Kotwali Patelnagar police has got a big success, let us tell you that the Patel Nagar police has exposed the illegal prostitution going on on a large scale in Dehradun. At the same time, 13 persons involved in this crime have also been arrested by the police. What is the whole matter----- In fact, Senior Superintendent of Police Yogendra Singh Rawat was constantly receiving reports of crimes like prostitution, increasing in Dehradun, due to which Yogendra Singh Rawat had given instructions for effective action. According to the instructions, the investigation was done by Inspector Pradeep Kumar, in-charge of Patel Nagar. That illegal business is being done by some person in different places in Patel Nagar. Whose booking is done online through Scott website and by making their head office in Mitans Apartment Devrishi Enclave Lane No-07 in Dehrakhash, they sent call girls (girls) to tourist places Dehradun, Mussoorie, Rishikesh etc. with huge amount. He is going. Acting immediately on this information, a team was formed by the Inspector-in-Charge Patelnagar and raided the said Mitans Apartment, Devrishi Enclave Lane No.07. Where some women and men were found in objectionable condition on the spot. All the 13 persons were arrested by the police. During interrogation by the police, the arrested persons revealed that our leader is Ajay Kushwaha alias Varun alias Sahil. Through which we stop in this apartment and go to the customer at different places after getting the booking, we and our leader Ajay Kushwaha send our beautiful and attractive photos through website and whatsapp and in return we get ten thousand rupees from the customer. We take every night and nowadays due to less work, we have also run sex racket in this apartment. It is to be noted that mobile phones, laptops and ATM cards being used by them to call customers, car, stimulant drugs and objectionable items were recovered from the room. Details of recovery from the accused :- 1- Expensive mobile phone - 17 nos. 2- Laptop – recovered from 01 gang leader 3- ATM card-13 recovered from gang leader 4- Swift Desire Car Number- DL1CAB-8620D 5- Rs 16,000/- 6- Three driving licenses recovered from gang leader

देहरादून – खबर देहरादून से आ रही है जहां कोतवाली पटेलनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है आपको बता दें देहरादून में बड़े स्तर पर चल रहे अवैध देह व्यापार का पटेल नगर पुलिस ने खुलासा किया है । वहीं इस अपराध में संलिप्त 13 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है।

क्या हैं पूरा मामला —–

दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत को लगातार देहरादून में बढ़ रहे देह व्यापार जैसे अपराधों की खबरें मिल रही थी जिसके चलते योगेंद्र सिंह रावत ने प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे ।निर्देशानुसार पटेल नगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा जांच की गई तो यह पता चला कि पटेल नगर में विभिन्न स्थानों में कुछ व्यक्ति द्वारा अवैध व्यापार का धंधा किया जा रहा है ।

जिसकी बुकिंग ऑनलाइन स्कॉट वेवसाईड के माध्यम से की जाती है और इन लोगों द्वारा देहराखाश मे मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 मे अपना हैड ऑफिस बनाकर कॉल गर्ल्स (लड़कियों) को पर्यटक स्थल देहरादून , मसूरी , ऋषिकेश आदि स्थानो पर मोटी रकम लेकर भेजा जा रहा है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा फौरन कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर उक्त मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07  पर दबिश दी गई ।  जहां मौके पर कुछ महिला और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था मे पाये गये । वहीं पुलिस द्वारा सभी 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने खुलासा किया कि हमारा लीडर  अजय कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल है । जिसके माध्यम से हम इस अपार्टमेन्ट मे रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थलो पर ग्राहक के पास जाते है हम और हमारा लीडर अजय कुशवाह वेवसाईड व वट्सअप्प के द्वारा अपनी सुन्दर व आकर्षित फोटो को भेजते है और जिसके एवज मे हम ग्राहक से दस हजार रुपये प्रति रात्रि लेते है और आजकल काम कम होने के कारण हम लोगों ने इस अपार्टमेन्ट मे भी सैक्स रैकेट चला रखा है । गौर करने वाली बात यह है कि  पकड़े गये व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोनों, लैपटॉप व एटीएम कार्ड , कार को बरामद किया गया कमरे से उत्तेजक वर्द्वक दवाईयाँ और आपत्ति जनक वस्तुएँ बरामद हुई ।

अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—

1-            महंगे मोबाइल फोन – 17 अदद

2-            लैपटॉप – 01 गैंग लीडर से बरामद

3-            एटीएम कार्ड-13 गैंग लीडर से बरामद

4-            स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या- DL1CAB-8620D

5-            रुपये 16,000/-

6-            गैंग लीडर से – तीन ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद

Exit mobile version