Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

परवादून जिला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व भारतीय किसान यूनियन,ने संयुक्त रूप से डोईवाला चीनी मील पैराई सत्र के उदघाटन पर मील गेट पर मांगो का ज्ञापन जलाकर आक्रोश व्यक्त किया…

ज्योति यादव,डोईवाला। गुरुवार को परवादून जिला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, व भारतीय किसान यूनियन द्वारा डोईवाला चीनी मील पैराई सत्र के उदघाटन पर मील गेट पर मुख्यमंत्री के नाम किसानों की मांगो का ज्ञापन जलाकर आक्रोश व्यक्त किया गया ।

परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि आज पैराई सत्र का उद्घाटन था मगर अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नही किया गया । हमारी मांग है कि गन्ना मूल्य 500 रुपये घोषित किया जाए । टाउनशिप के आंदोलन में किसानों पर किये गए मुकदमे वापस लिए जाएं व आगामी सत्र में गन्ना भुगतान समय पर किया जाए ।

संयुक्त रूप से ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं व किसानो के साथ मील गेट पर धरना दिया गया । कांग्रेस कार्यकर्ता वित्त मंत्री व क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौपना चाहते थे मगर जब कोई जनप्रतिनिधि ज्ञापन लेने नही आये तो कार्यकर्ताओं व किसानों ने आक्रोशित होकर मील गेट पर ज्ञापन को आग के हवाले कर दिया ।
उनियाल ने कहा कि यदि हमारी मांग नही पूरी की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भी संयुक्त किसान मोर्चा को समर्थन देने शुगर मिल पहुंचे व आप जिला अध्यक्ष अशोक सेमवाल ने किसानों व उपस्थित जनता को संबोधित किया।

इस दौरान परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,सुनील बर्मन,कमल अरोड़ा,आरिफ अली,शुभम काम्बोज,सरजीत सिंह,अमित सैनी,उस्मान अली,

वही आम आदमी पार्टी से आप जिला अध्यक्ष परवादून देहरादून अशोक सेमवाल, जिला उपाध्यक्ष यामनी आले, जिला उपाध्यक्ष सरदार भजन सिंह,  जिला संयुक्त सचिव भरत सिंह लोधी,  सरफराज, उस्मान, पूर्व विधानसभा मीडिया प्रभारी इकबाल मलिक, जगपाल पांचाल, शीला थापा, अयान अली, अर्श आदि दर्जनों आप कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Exit mobile version