Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

“परवादून’ विद्यालय एशोसियेशन ने किया बैठक का आयोजन

ज्योति यादव,डोईवाला। परवादून’ विद्यालय एशोसियेशन द्वारा हिमालयीय विश्वविद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ ही हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजेश नैथानी ने विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, BNYS, जर्नलिज्म, होटल मैनेजमेन्ट के साथ ही अन्य पाठ्यक्रम की जानकारी भी साझा की।

बैठक में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो० प्रदीप भारद्वाज व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल भी मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य गुणवत्तापरक शिक्षा देना है।
बैठक में क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिये संयुक्त कार्यक्रम करने की भी सहमति बनी।

बैठक में निर्णय लिया गया की सभी विद्यालय, विश्वविद्यालय के साथ मिलकर हिमालय से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों -पर कार्य करेंगे। हरिद्वार सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी आगंतुकों को इस पहल के लिये शुभकामनायें दीं।

Exit mobile version