Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर हिंसा पर मौन रहने के रोष में परवादून जिला कांग्रेस ने डोईवाला चौक पर किया केंद्र सरकार का पुतला दहन ।

ज्योति यादव,डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर हिंसा पर कोई जवाब न दिए जाने तथा लोकसभा मे कांग्रेस संसदीय दल के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किए जाने के रोष में परवादून जिला कांग्रेस द्वारा डोईवाला चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया ।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि लगभग 90 दिनों के करीब गुजरते हुए मणिपुर की हिंसा को स्वयं नियंत्रण करने के लिए प्रधानमंत्री एक बार भी मणिपुर क्यों नहीं गए? महीनों से जलता एक प्रदेश, इस देश की संसद की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रहा था लेकिन उस प्रदेश की उम्मीदों को प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में चूर-चूर कर दिया।

आज उनके भाषण में अहंकार और नफरत थी, उन्हें अपने पद की मर्यादा का ज्ञान नहीं था । मणिपुर पर इतने दिनों तक मौन क्यों, चुप्पी क्यों, शांति की कामना क्यों नहीं की ?
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आज तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को क्यों नहीं बर्खास्त किया गया । जिस मुख्यमंत्री के तीन महीने के कार्यकाल में लगभग 6 लाख गोलियां, लगभग 6 हजार हथियार, पुलिस थानों से लूटकर निहत्थे लोगों पर आज गोलियां बरसाई जा रही हैं, जवानों पर, पुलिस ऑफिसरों पर आक्रमण किया जा रहा है, इतनी सारी महिलाओं पर अत्याचार हुआ है,7 हजार लोग आज शिविरों में हैं, ऐसे व्यर्थ मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री मोदी जी ने क्यों नहीं बर्खास्त किया ।

डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट ने कहा कि कल के भाषण में हमें मणिपुर का इंसाफ नजर नहीं आया और अफसोस की बात है कि भाजपा ने अपने मणिपुर के दो सांसदों का भी मुँह बंद करके रखा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।

इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी (करतार),डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नॉटियाल,प्रदेश सचिव सागर मनवाल,जिला उपाध्यक्ष पन्ना लाल गोयल,सुनील बरमन,जिला महासचिव राहुल सैनी,गौरव मल्होत्रा,देवराज सावन,अब्दुल कादिर,मो.अकरम,महेश लोधी,बलविंदर सिंह,आशिक अली,अमित सैनी, जिला सचिव स्वतंत्र बिष्ट,सुधांशु जोशी,मनोज पाल,शाहरुख सिद्दीकी,बाबू लाल,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,डोईवाला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि देवराड़ी,एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,साजिद अली, शाकिर हुसैन,संजय खत्री,सुनीता,प्रतिमा,अपराजिता,रहीस अहमद,विनय मुरली,अमन,संजू,शीतल,जसपाल सिंह,शुभम काम्बोज,मुकेश प्रसाद,राज रावत आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version