उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

देहरादून के इन रेस्टोरेंट में चल रही थी पार्टी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

देहरादून: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नए साल पर होने वाले सामूहिक आयोजनों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एसएसी डॉ. वाइएस रावत ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यदि किसी होटल या रेस्टोरेंट में सामूहिक आयोजन हुआ तो संबंधित थाना क्षेत्र के सीओ व थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले गुरुवार को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में रेस्टोरेंटों में सामूहिक आयोजन करने पर डालनवाला व कैंट कोतवाली पुलिस ने संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजपुर रोड स्थित पिरामिड बार एंड रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। एसएसपी ने तुंरत सीओ डालनवाला के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर होटल, बार व रेस्टोरेंट की चेकिंग का आदेश दिया।जब पुलिस टीम रेस्टोरेंट में पहुंची तो उस समय वहां जश्न का माहौल था। ग्राहकों ने न तो मास्क लगाया हुआ था और ना ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा था। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने बार के मालिक धर्मेंद्र कुमार व शोभित अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

टॉनिक बार में बिना अनुमति चल रही थी डांस पार्टी

दूसरी ओर कैंट कोतवाली क्षेत्र में पड़ते राजेंद्र नगर स्थित टॉनिक बार में बिना अनुमति के डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस ने संचालक अनिल अग्रवाल, अनूप व अभय गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी ने कहा कि जिले में यदि किसी भी स्थान पर किसी व्यक्ति की ओर से बिना अनुमति के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0