Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लॉकडाउन में कर रहे थे पार्टी, पुलिस ने धर दबोचा

Dehradun - Another place where the state government is doing everything possible to prevent corona. At the same time, some people are seen acting irresponsibly even in this difficult situation. Yes, the news is from Dehradun, where some youths have taken major action against the Raipur police station. Let us tell you that the police of Raipur Police got information that some people are gathering in Exotic Guest House and Chit Park and are partying without permission. As soon as the information was received, when the Raipur police reached the spot, a party was being organized there. Significantly, after seeing the police on the spot, the partymen started running here and there, on which the police took action and nabbed 10 people. Explain that a total of 10 prosecutions were registered against all 10 persons under the Lockdown / Disaster Management Act / Epidemic Act.

देहरादून – एक और जहां राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं ।  वहीं कुछ लोग इस कठिन परिस्थिति में भी गैरजिम्मेदाराना हरकत करते नजर आ रहे हैं । जी हां खबर देहरादून से हैं जहां कुछ युवकों पर रायपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है ।  आपको बता दें कि रायपुर थाना पुलिस को यह सूचना मिली की एक्जोटिक गेस्ट हाउस और चिट पार्क में कुछ लोग इकट्ठा होकर बिना अनुमति के पार्टी कर रहे हैं । वहीं सूचना मिलते ही जब रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर पार्टी का आयोजन चल रहा था ।गौरतलब है कि पुलिस को मौके पर देखकर पार्टी कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 10 व्यक्तियों को धर दबोचा । बता दें किसभी 10 व्यक्तियों के विरुद्ध लॉकडाउन/आपदा प्रबंधन अधिनियम/महामारी एक्ट में अलग-2 कुल 10 अभियोग पंजीकृत किये गये।

Exit mobile version