Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज से राजधानी दिल्ली में खुल गए पार्क और बार

Extended till June. Today, due to the opening of the park, people came out of their homes and did yoga in large numbers in the parks, while the bars of Delhi will also open today. On International Yoga Day, there was a freedom to do yoga in the parks following the Corona guidelines. However, permission has not been given to open schools and colleges. According to the new guidelines issued by the Delhi Disaster Management Authority (DDMA) on Sunday, restaurants will be able to open till 10 pm instead of 8 pm with 50 percent seating capacity. The bar timings will be from 12 noon to 10 pm. Permission to open one weekly market in a day has been continued in one zone. The weekly market will be allowed to be set up on the school campus or in the ground, not on the roadside. At the same time, permission to open cinema halls, amusement parks and gyms was not even in Unlock-4. Delhi Metro, DTC buses, cab-taxis, autos and other public vehicles will continue to operate with 50 per cent seating capacity. The limit of 50 percent will be applicable in private and government offices. At the same time, social, political, religious events will not be allowed. District magistrates have been instructed to conduct random covid investigation in the markets. Government offices will open like last week. That is, Group A employees can come to the office with 100% attendance. Other employees will have to come with 50 percent attendance. Employees engaged in essential services like police departments and hospitals will be allowed 100 percent attendance. Employees can work in private offices with 50 percent capacity.

जून तक बढ़ा दिया है। आज जहां पार्क खुलने के चलते लोगों ने अपने घरों से निकलकर पार्कों में बड़ी संख्या में योग किया वहीं आज दिल्ली के बार भी खुल जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पार्कों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योग करने की छूट रही। हालांकि स्कूल-कॉलेजों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से रविवार को जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक रेस्तरां 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ रात 8 की जगह 10 बजे तक खुल सकेंगे। वहीं बार का समय दोपहर 12 से रात 10 बजे तक होगा। एक जोन में एक दिन में एक साप्ताहिक बाजार खोलने की मंजूरी जारी रखी गई है। साप्ताहिक बाजार सड़क किनारे नहीं, स्कूल कैंपस या मैदान में ही लगाने की अनुमति होगी।

वहीं सिनेमाघर, मनोरंजन पार्क और जिम खोलने की अनुमति अनलॉक-4 में भी नहीं मिली। दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बसें, कैब-टैक्सी, ऑटो व अन्य सार्वजनिक वाहन 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ चलते रहेंगे। निजी व सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी की सीमा लागू रहेगी।  वहीं सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी। बाजारों में जिलाधिकारियों को रैंडम कोविड जांच का निर्देश दिया गया है।

सरकारी दफ्तर पिछले हफ्ते की तरह ही खुलेंगे। यानी ग्रुप ए के कर्मचारी 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ दफ्तर आ सकते हैं। अन्य कर्मचारियों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ आना होगा। पुलिस विभाग और अस्पताल जैसी जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को 100 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी। निजी दफ्तर में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कर्मचारी काम कर सकते हैं।

Exit mobile version