Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

घर में गुलदार घुसने से अफरा तफरी देखें विडियो

Panic due to Guldar entering the house

ज्योति यादव डोईवाला:   आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 को रानीपोखरी के घमंडपुर रोड स्थित साईं मंदिर के समीप ग्रामीण मंसाराम कुकरेती के घर के बाथरूम में गुलदार का बच्चा घुस गया। बाल बाल बचे घर के लोग और बाथरूम में नहाने जा रहा बच्चा। मिली जानकारी के अनुसार मंसाराम कुकरेती के घर पर सुबह एक गुलदार लेपर्ड का बच्चा उनके बाथरूम में घुस गया । उस समय उनका बेटा बाथरूम में गया । लेकिन ईश्वर के आशीर्वाद से उस पर कोई हमला नहीं हो पाया और वह तुरंत बाहर निकल गया व उसने बाथरूम को बाहर से बंद कर दिया । फिर मंसाराम कुकरेती ने प्रधान सुधीर रतूड़ी को इसकी सूचना दी । जानकारी मिलते ही प्रधान ने बड़कोट रेंज के अधिकारियों और उनके स्टाफ को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी पूरी टीम के साथ पिंजरा लेकर वहां पहुंचे और सब के साथ मिलकर गुलदार के बच्चे को पिंजरे में कैद किया। वन विभाग की टीम गुलदार के बच्चे को अपने साथ ले गई । वह वन विभाग की टीम ने गुलदार के बच्चे को सकुशल जंगल में छोड़ दिया । परिवार के सदस्यों के साथ ही गुलदार का बच्चा भी सकुशल लौट गया।

Exit mobile version