Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दर्जनों समर्थकों संग पाल ने थामा आप का दामन, स्वराज पार्टी को कहा अलविदा

Dehradun - The process of people joining the AAP is increasing continuously, today AAP state in-charge Dinesh Mohaniya got Swaraj Party's senior vice president DK Pal and his supporters to join the AAP party. All of them were given membership of the party by wearing the party cap under the chairmanship of DK Pal, the state in-charge of AAP. During this, AAP's state in-charge Dinesh Mohaniya welcomed DK Pal and all his colleagues in the party. He said that today, seeing the clear policies of the party and the thinking of the party towards the state, people are continuously joining the party. Due to which the support base of the party is increasing very fast. He said that today youth, women, people belonging to different sections of the society are looking forward to AAP and they are looking at AAP as a new option for the 2022 elections. He said that more and more people of the state should join AAP and unite for the development of education, health and employment in the state. At the same time, DK Pal, who returned to the party, said that he has once again joined the AAP for the development of the state. He said that, due to some reasons, he left the party, but he is well aware of the policies of the party, and with this development thinking he has joined the party again. He said that today there are serious problems like unemployment, health, education in Uttarakhand, for which AAP party is going from door to door and telling people.

देहरादून – आप पार्टी में लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार बढता जा रहा है,आज आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने स्वराज पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी के पाल और उनके समर्थकों को आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इन सभी को आप प्रदेश प्रभारी ने ,डी के पाल की अध्यक्षता में पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ,डी के पाल और उनके सभी साथियों का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि, आज आप पार्टी की स्पष्ट नीतियों और प्रदेश के प्रति पार्टी की सोच को देखकर लोग लगातार पार्टी में जुड रहे हैं । जिससे पार्टी का जनाधार बडी तेजी से बढ रहा है। उन्होंने कहा कि, आज युवा,महिलाएं,समाज के अलग अलग तबके से जुडे लोग आप पार्टी से एक आस लगाए बैठे हैं ,और 2022 के चुनाव के लिए वो आप पार्टी को ही नए विकल्प के रुप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को आप पार्टी में शामिल होना चाहिए और प्रदेश में शिक्षा,स्वास्थय और रोजगार के विकास के लिए एकजुट होना चाहिए।वहीं पार्टी में दोबारा आए डी के पाल ने कहा कि, राज्य के विकास को लेकर उन्होंने एक बार फिर से आप पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि, किन्ही कारणों से वो पार्टी को छोडकर चले गए थे ,लेकिन आप पार्टी की नीतियों से वो भलीभांति परिचित हैं ,और इसी विकास की सोच के साथ उन्होंने दोबारा पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि, आज उत्तराखंड मे बेरोजगारी,स्वास्थय,शिक्षा जैसी गंभीर समस्याएं हैं ,जिनके निवारण के लिए आप पार्टी लोगों के घर घर जाकर लोगों को बता रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version