
दिल्ली :जम्मू-कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा एल.ओ.सि के पास भारतीय सेना ने आतंकवादि घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है, सोमवार शाम को सेना ने सीमा पार करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी आतंकवादी को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान जवानों ने ऑपरेशन में दूसरे आतंकी को मार गिराया है, घुसपैठ की तीन कोशिशों को नाकाम करने के बाद से पिछले एक हफ्ते में सेना ने उरी और रामपुर सेक्टरों में कई ऑपरेशन चलाए हैं।