कनाडा में एक पाकिस्तानी मूल के निवासी पर चाकू से हमला करने की वारदात सामने आई है। दो अज्ञात लोगों ने कनाडा में पाकिस्तानी मूल के एक निवासी पर चाकू से हमला किया। कनाडा के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये घटना कनाडा के सेस्केचेवान प्रांत के सेस्काटून शहर में हुई।
जिस शख्स पर हमला हुआ, उसकी पहचान मोहम्मद काशिफ के तौर पर हुई है। शख्स की उम्र 32 साल है। मोहम्मद काशिफ ने परंपरागत इस्लामी पोशाक पहनी हुई थी। शाम को मोहम्मद काशिफ अपने घर वापस लौट रहे थे, जिसके बाद उन पर ये हमला हुआ।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काशिफ ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर उन पर हमला किया। उस वक्त हमलावर चिल्ला रहे थे और कह रहे थे कि तुमने ये पोशाक क्यों पहनी हुई है? तुम अपने देश वापस जाओ, मैं मुस्लिमों से नफरत करता हूं। हमलावरों ने काशिफ की दाढ़ी का कुछ हिस्सा भी काट दिया था। इसके अलावा हमलावरों को ये भी कहते सुना गया कि तुमने ये दाढ़ी क्यों रखी हुई है? काशिफ की बाजू पर चाकू से कई बार वार किए गए, जिसके बाद उनके 14 टाकें आए। काशिफ ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।
सेस्काटून के मेयर चार्ली ने एक बयान में बताया कि मैं इस घटना से दुखी हूं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समूह जो व्हाइट सुप्रीमेसी, इस्लामोफोबिया और भेदभाव से जुड़ी किसी भी बात को फैला रहे हैं, उनकी सही तरीके से जांच कर उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें नस्लवाद और भेदभाव से जुड़े ऐसे कृत्य को सख्ती से रोकना चाहिए। बता दें कि काशिफ 20 साल पहले पाकिस्तान से कनाडा आए थे। काशिफ का कहना है कि वो अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उनके बच्चों की उम्र तीन से आठ साल के बीच है।