Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कनाडा में पाकिस्तानी नागरिक पर दो अज्ञात लोगो ने हमला कर काटी दाढ़ी, पढ़े पूरी खबर

In Canada, a Pakistani-origin resident was attacked with a knife. Two unidentified men attacked a resident of Pakistani origin in Canada with a knife. According to Canadian local media, the incident took place in the city of Seskatoon in the Canadian province of Saskatchewan. The man who was attacked has been identified as Mohammad Kashif. The age of the man is 32 years. Mohammad Kashif was wearing traditional Islamic dress. In the evening, Mohammad Kashif was returning back to his house, after which he was attacked. According to a media report, Kashif told that two unidentified people came from behind and attacked him. At that time the attackers were shouting and saying that why are you wearing this dress? You go back to your country, I hate Muslims. The attackers also cut off some part of Kashif's beard. Apart from this, the attackers were also heard saying that why have you kept this beard? Kashif was stabbed several times in the arm, after which he received 14 stitches. Kashif has lodged a complaint with the police regarding this matter and the police is now probing it. Seskatoon Mayor Charlie said in a statement that he was deeply saddened by the incident. He further said that such groups which are spreading anything related to White Supremacy, Islamophobia and discrimination should be properly investigated and held accountable. He further said that we should strictly stop such acts related to racism and discrimination. Let us tell you that Kashif came to Canada from Pakistan 20 years ago. Kashif says that he is worried about the safety of his wife and children. Their children are between three and eight years old.

कनाडा में एक पाकिस्तानी मूल के निवासी पर चाकू से हमला करने की वारदात सामने आई है। दो अज्ञात लोगों ने कनाडा में पाकिस्तानी मूल के एक निवासी पर चाकू से हमला किया। कनाडा के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये घटना कनाडा के सेस्केचेवान प्रांत के सेस्काटून शहर में हुई।

जिस शख्स पर हमला हुआ, उसकी पहचान मोहम्मद काशिफ के तौर पर हुई है। शख्स की उम्र 32 साल है। मोहम्मद काशिफ ने परंपरागत इस्लामी पोशाक पहनी हुई थी। शाम को मोहम्मद काशिफ अपने घर वापस लौट रहे थे, जिसके बाद उन पर ये हमला हुआ।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काशिफ ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर उन पर हमला किया। उस वक्त हमलावर चिल्ला रहे थे और कह रहे थे कि तुमने ये पोशाक क्यों पहनी हुई है? तुम अपने देश वापस जाओ, मैं मुस्लिमों से नफरत करता हूं। हमलावरों ने काशिफ की दाढ़ी का कुछ हिस्सा भी काट दिया था। इसके अलावा हमलावरों को ये भी कहते सुना गया कि तुमने ये दाढ़ी क्यों रखी हुई है? काशिफ की बाजू पर चाकू से कई बार वार किए गए, जिसके बाद उनके 14 टाकें आए। काशिफ ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।

सेस्काटून के मेयर चार्ली ने एक बयान में बताया कि मैं इस घटना से दुखी हूं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समूह जो व्हाइट सुप्रीमेसी, इस्लामोफोबिया और भेदभाव से जुड़ी किसी भी बात को फैला रहे हैं, उनकी सही तरीके से जांच कर उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें नस्लवाद और भेदभाव से जुड़े ऐसे कृत्य को सख्ती से रोकना चाहिए। बता दें कि काशिफ 20 साल पहले पाकिस्तान से कनाडा आए थे। काशिफ का कहना है कि वो अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उनके बच्चों की उम्र तीन से आठ साल के बीच है।

Exit mobile version