Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पाकिस्तानी बोला :कुलभूषण जाधव मामले में सहयोग करे भारत

The Islamabad High Court, which is hearing the death sentence case of retired Indian Navy officer Kulbhushan Jadhav, has asked India to cooperate in the legal proceedings. The court on Wednesday started hearing a petition by the Law and Justice Ministry of Pakistan There is a demand to appoint a lawyer for Jadhav. After the decision of the International Court of Justice (ICJ), Pakistan implemented the CJ (Review and Reconsideration) Ordinance last year, so that Jadhav could get legal help, said Attorney General Khalid Javed Khan. . He alleged, the Indian government deliberately did not attend the hearing and is objecting to the trial in a Pakistani court. India also refused to present a lawyer. Said, it is like surrendering sovereign rights.

भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव की मौत की सजा मामले की सुनवाई कर रहे इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने भारत से कानूनी कार्यवाही में सहयोग करने के लिए कहा है।कोर्ट ने बुधवार को पाकिस्तान के कानून एवं न्याय मंत्रालय की याचिका पर सुनवाई शुरू की, जिसमें जाधव के लिए वकील नियुक्त करने की मांग की है।अटॉनी जनरल खालिद जावेद खान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) के फैसले के बाद पाकिस्तान ने पिछले साल सीजे (समीक्षा एवं पुनर्विचार) अध्यादेश लागू किया, ताकि जाधव को कानूनी मदद मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया, भारत सरकार जानबूझ कर सुनवाई में शामिल नहीं हुई और पाकिस्तानी अदालत में मुकदमे पर आपत्ति जता रही है। भारत ने वकील पेश करने से भी इनकार कर दिया। कहा, यह संप्रभु अधिकारों के समर्पण करने जैसा है ।

Exit mobile version