Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जम्मु कश्मीर  पर फिर बोले पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान

Pakistan Prime Minister Imran Khan, who is battling the Corona virus and financial crisis, once again struck the Kashmir raga. Prime Minister Imran Khan said on Tuesday that Pakistan will not hold talks with India until New Delhi withdraws the decision to revoke the special status of Jammu and Kashmir. Pakistani Prime Minister Imran Khan said, until India withdraws the decision taken on Kashmir on August 5, 2019, the government of Pakistan will not negotiate with India at any cost. Imran was answering questions from common people during a live broadcast session. Explain that on August 5, 2019, India abolished most of the provisions of Article 370, which were attached to the special status of Jammu and Kashmir. With this, Jammu and Kashmir and Ladakh were made two separate union territories. After this, Pakistan has come to the tune of Kashmir from all the international forums.

कोरोना वायरस और आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि जब तक नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के निर्णय को वापस नहीं लेता है, तब तक पाकिस्तान भारत से वार्ता नहीं करेगा।पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, जब तक भारत कश्मीर को लेकर 5 अगस्त, 2019 को लिया गया फैसला वापस नहीं लेता है, तब तक पाकिस्तान की सरकार किसी भी कीमत पर भारत से वार्ता नहीं करेगी। इमरान एक लाइव प्रसारण सत्र के दौरान आम लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

बता दें कि भारत ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से जुड़े हुए थे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। इसके बाद पाकिस्तान सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों से कश्मीर राग अलापता आया है।

 

 

Exit mobile version