Painful Death Of Cows : दो गायों की हुई दर्दनाक मौत, सैकड़ों पशु मरने की कगार पर
रिपोर्ट- ज्योति यादव
Painful Death Of Cows : ऋषिकेश। नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला में हुई 2 गायों की दर्दनाक मौत, दर्जनों पशु की हालत बनी हुई है नाजुक। सरकार की ओर से गोशाला में पशुओ के लिए कोई व्यवस्था नही है। अभी गौशाला में कुल 300 पशु है जिसमे 250 पशु नगर निगम ऋषिकेश से हैं और शेष जिले के अलग अलग स्थानों से।
Painful Death Of Cows : गौशाला बने 5 से 6 महीने हुए
गौशाला में केवल घायल पशु लाए जाते हैं जो कि सड़क दुर्घटना व अन्य कारणों से गौशाला में इलाज के यह लाए जाते हैं। गौशाला के संचालन कर्मी ने बताया कि जल्दी गौशाला में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था भी बनाई जाएगी। गौशाला बने 5 से 6 महीने हुए हैं और इसमें अभी काफी सुधार की जरूरत है।
Painful Death Of Cows : गोशाला में पशुओं की देखरेख सही ठंग से नही
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि गौशाला संचालक गोशाला में पशुओं की देखरेख सही ठंग से नही कर पा रहे हैं। उनको देखने के लिए कोई चिकित्सक नही है मौजूद और पशुओं के लिए चारे की है भारी कमी।
Painful Death Of Cows : गौशाला की हालत बहुत जर्जर स्थिति में
उन्होंने कहां की इस गौशाला की हालत बहुत जर्जर स्थिति में है और इस गौशाला को जल्द से जल्द कई प्रकार के बदलाव की जरूरत है। नहीं तो जो स्थिति पशुओं की अभी है वह आगे भी ऐसी बनी रहेगी और एक एक कर सभी पशुओं की मृत्यु होती रहेंगी।