ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला द्वारा जी20 की श्रंखला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई। जिसका विषय “जलवायु परिवर्तन आयाम और परिणाम” रखा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल द्वारा मुख्य अतिथि पद्म भूषण व पद्मश्री से सम्मानित डॉ अनिल प्रकाश जोशी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की भूमिका एवं सतत विकास पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
पद्म भूषण से सम्मानित डॉ अनिल जोशी के द्वारा प्राणवायु की भूमिका तथा संरक्षण जल संरक्षण जीवन विकास की यात्रा का मार्ग तथा आगे का रास्ता व अन्य कई मुद्दों पर विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया गया। कार्यक्रम में डॉ राखी पांचोला, डॉ अफरोज इकबाल, डॉ पी एस खाती, डॉ संतोष वर्मा, डॉ शुक्ला, डॉ अंजली वर्मा, डॉ आर एस रावत, डॉ अनिल, डॉ किरण जोशी, डॉ संगीता रावत, डॉ एन के नैथानी, डॉ कुंवर सिंह, डॉ प्रितपाल सिंह, डॉ पल्लवी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।