Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विधि विधान से हुआ पद्म भूषण सुंदरलाल बहुगुणा  का तैरहवी  संस्कार, देखें तस्वीरें

Padma Bhushan Sunderlal Bahuguna was cremated by law, see photos

देहरादून  – विश्व विख्यात पर्यावरणविद्, पद्म भूषण सुंदरलाल बहुगुणा  की तैरहवी  संस्कार विधि विधान के साथ हुआ । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल  ने आज उनके निवास स्थान थानो में पारिजात का पौधारोपण कर एवं स्वर्गीय बहुगुणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।  अग्रवाल ने कहा है कि स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा ने जीवन पर्यंत पेड़ पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत  करते हुए जातिवाद ऊंच-नीच इन सब कुरीतियों को समाप्त कर बहुगुणा जी ने एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए प्रयास किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं स्वयं भी प्रत्येक अच्छे कार्य के दिन पौधारोपण अवश्य करता हूं और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह अति आवश्यक भी है ।अग्रवाल ने सुंदरलाल बहुगुणा के जीवन से जुड़े हुए अनेक प्रसंगों का उल्लेख किया और कहा है कि उनका जीवन हमेशा समाज उत्थान के लिए समर्पित रहा.l

इस अवसर पर पदम डॉ अनिल जोशी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय, आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल, राजीव नयन बहुगुणा, प्रदीप बहुगुणा, सुबोध बहुगुणा, भाजपा नेत्री विनोद उनियाल, डीएफओ डीपी बलूनी, मनोज द्विवेदी, प्रभाकर उनियाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version