Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पाकिस्तान टीकाकरण में सबसे पीछे : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी रिपोर्ट

Pakistan leads the way in vaccination amid the Corona epidemic. According to an assessment by the University of Oxford, one vaccine per 100 people has been vaccinated here. 11 people in India are getting vaccinations per 100 in neighboring country According to the report, Shissels is the first, Israel is second while the UAE is third worldwide. Only 11 people have been vaccinated per person in India. According to The News International report, 73 vaccines per 100 people in Maldives, 17 in China, 7 in Nepal, 5.2 in Bangladesh, 4.2 in Sri Lanka, 1.1 in Iran and 0.6 in Afghanistan have received a single dose of the vaccine. According to the data, 180 million doses of the vaccine have been applied worldwide so far, which is equivalent to 14 doses per 100. 83 percent of the vaccine has been given to people from high and high middle income countries. Only 0.2 percent of vaccine doses have been given to people in low-income countries. Africa is the only island in the world with the slowest pace of vaccination. Vaccination in malls and theaters in Russia Russia is doing everything possible to protect its people from the grip of the Corona epidemic. In Russia, people are getting vaccinated in hospitals, clinics, malls, food courts and even theaters. The goal of the government is to get vaccinated at whichever facility is there. So that the epidemic can be prevented from spreading. The Russian government is trying to get three crore people out of 14.6 million people to be vaccinated by mid-June. After this, 69 million people have been targeted to be vaccinated by August.

कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण में पाकिस्तान सबसे पीछे है। यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड द्वारा किए गए आकलन के अनुसार, यहां प्रति 100 व्यक्ति पर एक को टीका लगा है।

पड़ोसी देश में प्रति 100 में एक तो भारत में 11 लोगों को मिल रहा टीका

रिपोर्ट के अनुसार, शिसेल्स पहले, इजराइल दूसरे जबकि संयुक्त अरब अमीरात दुनिया भर में तीसरे नंबर पर है। भारत में प्रति व्यक्ति पर 11 लोगों को ही टीका लगा है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव में प्रति 100 व्यक्ति पर टीके की 73, चीन में 17, नेपाल में 7, बांग्लादेश में 5.2, श्रीलंका में 4.2, ईरान में 1.1 और अफगानिस्तान में 0.6 लोगों को टीके की एक खुराक लगी है।आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में अब तक टीके की 180 करोड़ खुराक लग चुकी है जो प्रति 100 पर 14 डोज के बराबर है। 83 फीसदी टीका उच्च व उच्च मध्यम आय वाले देशों के लोगों को दिया गया है। सिर्फ 0.2 फीसदी टीके की खुराक कम आय वाले देशों के लोगों को दी गई है। अफ्रीका दुनिया का एकमात्र द्वीप है जहां टीकाकरण की रफ्तार सबसे धीमी है।

रूस में मॉल व सिनेमाघरों में भी टीकाकरण

रूस अपने लोगों को कोरोना महामारी की चपेट में आने से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। रूस में अस्पतालों, क्लीनिक के साथ मॉल, फूड कोर्ट और सिनेमाघरों तक में लोगों को टीका लग रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि जिसको जहां सुविधा हो, वहां पर टीका लगवाएं। ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। रूस की सरकार की कोशिश है कि 14.6 करोड़ लोगों में से तीन करोड़ लोगों को जून के मध्य तक टीका लगाना है। इसके बाद 6.9 करोड़ लोगों को अगस्त तक टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

 

 

Exit mobile version