हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य में जहां कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है । वहीं दूसरी ओर राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत लोगो को बहेद परेशानी कर रही है । ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के रुड़की शहर से सामने आ रहा है । आपको बता दें, कि रुड़की के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई । जिसके चलते पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब 25 मिनट तक ऑक्सीजन बाधित रही, जिसके कारण मरीजों की मौत हुई।बता दें, कि इन पांच मरीजों में से एक मरीज वैंटीलेटर पर था और चार ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।वहीं राज्य सरकार की ओर से लगातार ये दावे किए जा रहे है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन समय रहते अस्पताल प्रबंधन की ओर से सूचित नहीं किया गया। जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है । वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑक्सीजन खत्म होने के बारे में प्रशासन को अवगत करा दिया गया था।