देहरादून- खबर देहरादून से आ रही है जहां दून मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया है । वहीं हंगामे की मुख्य वजह निकल कर सामने आ रही है कि जिन कर्मचारियों ने कोरोना की दूसरी लहर के चलते अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात काम किया मरीजों की सेवा की उन कर्मचारियों को दून अस्पताल ने अवधि समाप्त होने के बाद बाहर जाने को कह दिया है ।
जिसके चलते कर्मचारियों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया कर्मचारियों का कहना है की कोरोना काल में हमने अपनी जान पर खेलकर मरीजों की सेवा की लेकिन न अब अस्पताल प्रशासन असंवेदनशीलता दिखाते हुए हमें बाहर का रास्ता दिखा रहा । अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना मे जब सब अपने घरों में बैठकर अपने को सुरक्षित कर रहे थे तब वे अस्पताल में उन मरीजों की सेवा कर रहे थे जो कोरोना संक्रमित थे । कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को धमकी देते हुए यह बात कही है कि अगर अस्पताल प्रशासन द्वारा यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो वे जल्द ही अस्पताल की ओपीडी में अनशन कर धरना प्रदर्शन करेंगे ।
वहीं दूसरी ओर अस्पताल के एमएस डॉ केसी पंत का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में जेड सिक्योरिटी संस्था में कर्मचारी लगे थे वहीं कर्मचारियों को अग्रिम आदेश तक रखने के लिए निर्देश दिए गए थे अब 31 जुलाई को अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों के काम करने की अवधि समाप्त होने जा रही है जिसके चलते दून अस्पताल ले यह फैसला लिया है ।