Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दक्षिण अफ्रीका में बढ़ रहा डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप, पढ़े पूरी खबर

South Africa has started tightening restrictions in view of the increasing outbreak of the delta variant of Corona. South Africa has implemented the fourth level of lockdown with the increasing graph of Corona. There will also be a ban on events along with curfew. President Cyril Ramaphosa said in his address on Sunday that the restrictions would be implemented for 15 days from the night of June 27. After that it will be assessed and then the decision will be taken. Before the President's address, the Health Ministry said that in the last 24 hours, 15,036 new cases have been found and 122 people have died. In Gauteng province of South Africa, 60 percent of the total patients found in the country are being found in Delta. On this basis, traffic from Gauteng province has been completely banned.

दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के प्रकोप को बढ़ते देख प्रतिबंध कड़े करने शुरू कर दिए हैं। दक्षिण अफ्रीका कोरोना के बढ़ते ग्राफ के साथ चौथे स्तर के लॉकडाउन को लागू कर दिया है। यहां कर्फ्यू के साथ आयोजनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

राष्ट्रपति सिरिल रमाफोसा ने रविवार को अपने संबोधन में बताया कि 27 जून की रात से 15 दिन के लिए प्रतिबंधों को लागू किया जाएगा। इसके बाद इसका आकलन होगा और तब फैसला होगा। राष्ट्रपति के संबोधन के पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 15,036 नए मामले मिले हैं और 122 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग प्रांत में देश में मिलने वाले कुल मरीजों में से 60 फीसदी मामले डेल्टा के मिल रहे हैं। इस आधार पर गौतेंग प्रांत से आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Exit mobile version