Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इंडोनेशिया में लगातार बढ़ रहा डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप , देश में ऑक्सीजन की भी हो रही किल्लत

Due to the rapid spread of the Delta variant of Corona, there has been a shortage of oxygen in Indonesia. Two months ago the condition was that Indonesia had supplied thousands of tanks of oxygen to India but today it has come to the rescue of other countries seeking help. Indonesia, which is battling the devastating wave of Corona, has sought emergency help of oxygen from Singapore and China in addition to India. A consignment of 1000 oxygen cylinders, concentrators, ventilators and other health equipment arrived from Singapore on Friday. At the same time, Australia is also sending 1000 ventilators. Apart from these, Indonesia will also buy 36 thousand tons of oxygen and 10 thousand ventilators from Singapore to provide help to its people. Talks are also going on about buying oxygen from China. On the other hand, the US and UAE have also offered help. 24 crore infected, 63760 deaths So far, more than 240 million have been found infected in the world's fourth most populous country and 63,760 people have died. On Thursday, Indonesia had the highest number of 39,000 new cases in 24 hours. No place in hospitals, people dying in homes Hospitals in Indonesia are filled with corona patients and people are dying in home isolation while waiting for emergency facilities. The situation in the South Asian country is becoming critical due to the rapidly increasing cases. The shortage of oxygen is causing distress. Sent 3400 oxygen cylinders to India Indonesia sent 3,400 oxygen cylinders and concentrators to India two months ago during the peak of a devastating second wave. He was about to send two thousand more concentrates, but in the meantime, after increasing cases there, the Indonesian government stopped it at the end of June. More about this source textSource text required for additional translation information

किल्लत कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के तेजी से पांव पसारने के कारण इंडोनेशिया में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। दो महीने पहले हालत यह थी कि इंडोनेशिया ने भारत को हजारों टैंक ऑक्सीजन की आपूर्ति की थी लेकिन आज उसे अन्य देशों से मदद मांगने की नौबत आ गई है।

कोरोना की विनाशकारी लहर से जूझ रहे इंडोनेशिया ने भारत के अलावा सिंगापुर और चीन से भी ऑक्सीजन की आपात मदद मांगी है। सिंगापुर से शुक्रवार को 1000 ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसन्ट्रेटर, वेंटिलेटर और अन्य स्वास्थ्य उपकरणों की एक खेप पहुंची है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया भी 1000 वेंटिलेटर भेज रहा है। इनके अलावा अपने लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए इंडोनेशिया सिंगापुर से 36 हजार टन ऑक्सीजन और 10 हजार वेंटिलेटर भी खरीदेगा। चीन से भी ऑक्सीजन खरीद को लेकर बात चल रही है। उधर, अमेरिका और यूएई ने भी मदद की पेशकश की है।

24 करोड़ संक्रमित, 63760 मौतें

दुनिया के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले देश में अब तक 24 करोड़ से अधिक संक्रमित मिले हैं और 63,760 लोगों की मौत हुई है। बृहस्पतिवार को 24 घंटे में सबसे अधिक 39,000 नए मामले इंडोनेशिया में मिले थे।

अस्पतालों में जगह नहीं, घरों में दम तोड़ रहे लोग

इंडोनेशिया के अस्पताल कोरोना मरीजों से खचाखच भर गए हैं और लोग होम आइसोलेशन में ही आपात सुविधाओं का इंतजार करते हुए दम तोड़ दे रहे हैं। तेजी से बढ़ते मामलों के कारण दक्षिण एशियाई देश में हालत नाजुक होती जा रही है। ऑक्सीजन की किल्लत से त्राहि-त्राहि मची हुई है।

भारत को 3400 ऑक्सीजन सिलिंडर भेजे थे

इंडोनेशिया ने दो महीने पहले भारत में विनाशकारी दूसरी लहर की पीक के दौरान 3,400 ऑक्सीजन सिलिंडर और कंसन्ट्रेटर भेजे थे। वह दो हजार कंसन्ट्रेटर और भेजने वाला था लेकिन इस बीच वहां मामले बढ़ने के बाद इंडोनेशिया की सरकार ने जून के अंत में इसे रोक दिया।

Exit mobile version