देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के कहर के साथ सर्दी का कहर भी बढ़ गया है। बात करें पहाड़ी जिलों की तो कई पहाड़ी जिलों में बर्फबारी हुई जिस कारण मैदान में इसका प्रकोप देखने को मिला। पहाड़ में ठिठुरन बढ़ गई। वहीं बात करें देहरादून की तो देहरादून समेत आस पास के इलाके में और दिनों के मुकाबले अधिक ठंड हुई। इस ठंड ने दूनवासियों को कंपकंपा दिया।
आपको बता दें कि सीजन में पहली बार रात का तापमान 6 डिग्री से भी नीचे पहुंचा जिसने ठिठुरन बढ़ा दी। पुलिसकर्मियों समेत दुकानदार अलाव जलाते और आग तापते नजर आए। लोग होते ही घरों में कैद हो गए। वहीं आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज रात भी ठंड में बढ़ोतकी की आशंका जताई है। आज गुरुवार को भी मौसम सर्द था लेकिन दोपहर को अच्छी धूप खिली जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। बीते दिन देहरादून में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। वहीं मौसम विभाग ने आज भी ठंड में बढ़ोतरी की आशंका जताई है। इसी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।