Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ओटीपी और पासवर्ड बताया नहीं, फिर भी खाते से निकल गए पैसे देखिए ये रिपोर्ट

cyber crime dehradun

देहरादून:राजधानी देहरादून में साइबर ठगों का मकड़जाल लगातार फैलता जा रहा है। हर दिन नए-नए मामले सामने आते जा रहे हैं। रविवार को भी साइबर क्राइम थाने और कैंट कोतवाली में साइबर ठगी के चार मामले दर्ज किए गए। इनमें से एक मामला हैरान करने वाला है। पीड़ित के मुताबिक न तो उसने किसी को अपना ओटीपी बताया है और न ही पासवर्ड फिर भी खाते से पैसे निकल गए। फिलहाल, पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।

ठगी-1 खाते से निकाले 96,648 रुपये

डाकरा बाजार नागेश्वर रोड निवासी सतेंद्र शाह ने कैंट कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि वह नेट बेंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। 25 सितंबर को किसी व्यक्ति ने इंटरनेट बेंकिंग के माध्यम से खाते से 96,648 रुपये निकाल लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपना पासवर्ड व ओटीपी किसी को नहीं बताया और न ही कोई लिंक क्लिक और शेयर किया। सतेंद्र शाह ने इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लोकपाल में भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक पैसे वापस नहीं आए। कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ठगी-2  खुद को बैंककर्मी बता खाते से निकाले लिए 19 हजार

ठग ने खुद को बैंककर्मी बताकर एक व्यक्ति के खाते से 19 हजार रुपये निकाल लिए। शास्त्री नगर कांवली निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने खुद को रत्नाकर बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड प्वाइंट के 24 हजार रुपये बैलेंस होना बताया। जिस पर पीड़ित ने अपना क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी बता दिया। इसके बाद ठग ने खाते से 19 हजार रुपये निकाल लिए।

ठगी-3   क्रेडिट कार्ड अकाउंट से निकाले साढ़े 48 हजार

सभावाला निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से 48,219 की शॉपिंग की, जिसका भुगतान वह कर चुके हैं। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड अकाउंट से 48,467 रुपये कट गए। मामले की जांच की जा रही है।

ठगी-4   10 रुपये पेमेंट के बदले खाते से उड़ाए 19 हजार

डोईवाला के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनको अज्ञात नंबर से फोन आया। ठग ने वेबसाइट पर ऑनलाइन नौकरी के लिए फार्म भरने व रजिस्टे्रशन शुल्क के रूप में 10 रुपये पेमेंट करने को कहा। शिकायतकर्ता ने दो बार 10 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट की, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गई। थोड़ी ही देर बाद शिकायतकर्ता के खाते से 19 हजार रुपये निकल गए।

Exit mobile version