उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

रानीपोखरी ग्राम सभा में कांग्रेस कमेटी द्वारा “जय भारत सत्याग्रह” चौपाल का आयोजन 

ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा आयोजित “जय भारत सत्याग्रह” कार्यक्रम के तहत रानीपोखरी ग्राम सभा में चौपाल लगाकर विभिन्न मुद्दों पर ग्रामीणों व कांग्रेस जन से चर्चा की गई। सर्वप्रथम सभी कांग्रेसजन ने डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का स्वागत किया ।

जिला कांग्रेस कमेटी परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार लगातार विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम कर रही है उससे सरकार की मंशा जगजाहिर है कि सरकार विपक्ष के सवालों से भाग रही है और हिटलर की तरह अड़ियल शाशक के रूप में देश के भीतर जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है । परंतु हम भारत के उन सभी आमजन की आवाज़ बनकर गली–गली,चौराहों पर जाकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करते रहेंगे,चाहे हमे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े । मोदी सरकार को सबसे अधिक डर कांग्रेस व राहुल गांधी से लगता है इसलिए समय समय पर राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए षड्यंत्र रचा जाता है ।

डोईवाला से विधानसभा प्रत्याशी रहे गौरव चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार के केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद कर दी उससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि ये मोदी सरकार सच बोलने वालों का मुंह बंद करना चाहती है ताकि इन देश मे इनकी तानाशाही बनी रहे । परंतु कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता,हर वो आम जन जो निडर होकर इस सरकार के जुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठाता आया है वह चुप नही बैठेगा चाहे उसके लिए उसे जेल क्यों नही जाना पड़े ।

डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया गया है,संवैधानिक मूल्यों व प्रावधानों पर आक्रमण किया जा रहा है । लोकसभा में और राज्यसभा में विपक्ष की मांग एक ही रही है कि अडानी के मामले में जेपीसी हो,और मुद्दा सिर्फ अडानी नहीं है, मौलिक मुद्दा प्रधानमंत्री और अडानी के बीच में क्या रिश्ता है, वो है । अडानी कैसे इतने बड़े पूंजीपति बने, उद्योगपति बने ? वो नहीं बन पाते, अगर उनको प्रधानमंत्री का समर्थन और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद नहीं होता ।

डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि राहुल गांधी ने निडरता से बार-बार संसद के अंदर और संसद के बाहर अपने विचार रखे हैं, जनहित में रखे हैं, जनता के सामने रखे हैं, जनता के लिए रखे हैं। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, विदेश नीति इत्यादि-इत्यादि सब मुद्दों पर पूरा बोला है, बिना झिझक के बोला है और वो आज इसकी कीमत चुका रहे हैं, क्योंकि उनके सवाल, उनके वक्तव्य अच्छे नहीं लगते उन लोगों को, जिन्होंने वो गलतियां की हैं, जिनके बारे में राहुल गांधी विवरण करते हैं ।
रानीपोखरी ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि कहा कि जय भारत सत्याग्रह द्वारा जनता के बीच जाकर भाजपा व मोदी सरकार के झूठ व फरेब की राजनीति को बेनकाब करने का काम किया जाएगा ।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला से विधानसभा प्रत्याशी रहे गौरव चौधरी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, राजबीर खत्री,सुरेन्द्र करतार नेगी,रानीपोखरी ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी,लक्ष्मण बिष्ट, पूर्व प्रधान इंदर पाल, ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा,पूर्व ग्राम प्रधान पूर्णानंद तिवारी,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी,नरेंद्र चौहान, चद्र किशोर शर्मा,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमलजीत कौर जी,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष सावन राठौर, पूर्व प्रधान उमेद बोरा,जितेंद्र कुमार,ग्राम प्रधान अनिल,इंदरजीत सिंह,बलवंत सिंह मनवाल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी,चंद्र प्रकाश काला, योगेश पुंडीर,अजय गैरोला,रेखा कांडपाल सती,भरत सिंह मख्लोगा,राम मूर्ति भट्ट,रविन्द्र पुंडीर,जय प्रकाश शर्मा,ओम प्रकाश,किशन सिंह, शुभम काम्बोज आदि जन मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0