Organizing A Meeting Regarding The Survey : मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण, वन विभाग, नगर पालिका परिषद मसूरी , और सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा मसूरी के 218 इस्टेटों का सर्वे किया जाना है। जिसके पश्चात नोटिफाइड और डी नोटिफाइड एरिया को चिन्हित कर मानचित्र बनाने का कार्य किया जाना है।
Organizing A Meeting Regarding The Survey : शेष बचे इस्टेटों का सर्वे को लेकर शीघ्र कार्य शुरू
इसको लेकर नगर पालिका के सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया साथ ही शेष बचे इस्टेटों का सर्वे को लेकर शीघ्र कार्य शुरू करने की बात कही गई है।
Organizing A Meeting Regarding The Survey : जगजीवन लाल ने बताया कि मसूरी में कुल 218 स्टेट
वन विभाग के डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल ने बताया कि मसूरी में कुल 218 स्टेट हैं और जिनमें से मात्र 42 स्टेट का सर्वे होना है जो कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद शीघ्र सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा और जल्द ही मसूरी की 218 स्टेट्स का सर्वे का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।