ज्योति यादव,डोईवाला। गणपति फार्म भानियावाला में सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर “1 साल नई मिसाल” कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा डोईवाला में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में राजस्व, कृषि, उद्यान ,पशुपालन, विकास, पंचायती राज, उद्योग ,रेशम, खादी एवं ग्रामोद्योग ,मत्स्य ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आधार ,महिला एवं बाल विकास ,नगर पालिका , युवा कल्याण,। शिक्षा आदि विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले किसानों बागवान मालिकों पशुपालकों तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों आदि को सम्मानित भी किया जाएगा।
शिविर में स्वयं सहायता समूह तथा सफल काश्तकारों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ।
कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से महिला मंगल डालो तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 27 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा डोईवाला की समस्त क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनांक 25 मार्च 2023 को तहसील डोईवाला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला , ब्लाक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल , शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी डोईवाला, विद्यासागर सोनवाल जिला पंचायत राज अधिकारी देहरादून एवं नोडल अधिकारी , जगत सिंह खंड विकास अधिकारी डोईवाला, मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला, श्रीमती विनीता नौटियाल ब्लॉक अधिकारी युवा कल्याण , सुश्री श्वेता प्रभारी उद्यान तथा अनेक विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।