Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आगामी पालिका निर्वाचन के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के सम्बन्ध में जनसुनवाई का आयोजन…..!

ज्योति यादव,डोईवाला। आगामी पालिका निर्वाचन के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के सम्बन्ध में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। शुक्रवार को डोईवाला ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी द्वारा किया गया।

जिसमें एकल सदस्यीय समर्पित आयोग बीएस वर्मा, पंचायती राज विभाग अपर सचिव ओमकार सिंह, उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी, शहरी विकास निदेशालय उप निदेशक विनोद कुमार के साथ नगर पालिका परिषद् सुमित्रा मनवाल एवं निर्वाचित सभासदगणों एवं अन्य हितबद्ध जनसामान्य के साथ आगामी पालिका निर्वाचन के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण कार्यवाही के सम्बन्ध मे जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

आयोग ने बताया की उनका उद्देश्य राजनैतिक पिछड़ेपन को दूर करना है तथा आगामी निकाय निर्वाचन के लिए ओबीसी सीटों का आरक्षण निर्धारित किए जाने के लिए नगर पालिका के समस्त वार्डों मे अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का आंकड़ा एकत्र किए जाने के लिए सर्वेक्षण की कार्यवाही की जाएगी।

नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने आयोग को आश्वस्त किया गया की पालिका द्वारा क्षेत्रार्न्तगत सर्वेक्षण कार्य मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में ओबीसी सर्वेक्षण एवं वार्डो के आरक्षण के सम्बन्ध में कई जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोग के समक्ष अपनी जिज्ञासाएं प्रकट की गई।

जन सुनवाई में पूर्व प्रधान सागर मनवाल, पुरूषोत्तम डोभाल, मंजू चमोली, सभासद संदीप नेगी, मीनष धीमान, बलविन्दर सिंह, ईश्वर सिंह रौथाण, राजेश भट्ट, समाजसेवी रामेश्वर लोधी, फुरकान अहमद, अजय राजपूत, भारत भूषण कौशल द्वारा अपनी जिज्ञासा प्रकट की गई।

जिसको की आयोग द्वारा सुना गया तथा उनकी प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें शांत करते हुए ओबीसी सर्वेक्षण कार्य मे सहयोग प्रदान किए जाने की अपील की गई। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार,अब्दुल कादिर, नरेश मनवाल, नरेन्द्र सिंह नेगी, रविन्द्र बेलवाल, अवतार सिंह, सुन्दर लोधी, रविन्द्र सिंह पंवार, परमीत कुमार, शैलेन्द्र गुंसाई आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version