देहरादून। बीते माह राजीव नगर कण्डोली में बेटी की शादी से पहले नाले में गिरने से हुई मौत प्रकरण में एसएसपी देहरादून ने जांच के बाद कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमे के आदेश दे दिए।
गत 6 नवंबर 2020 को स्व. संतराम अपनी पुत्री का शादी का कार्ड बाटने अपने साले विनोद कुमार के साथ मोटरसाइकिल से रात में राजीव नगर कण्डोली जा रहे थे जिनकी मोटर साइकिल गली के बीच में खुले नाले में गिर गयी थी। जिसमें संतराम गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए कैलाश अस्पताल भेजा गया उपचार के दौरान 7 नवंबर को संत राम की कैलाश अस्पताल में मौत हो गयी थी। उक्त घटना के संबंध में शिकायतकर्ता सचिन पुत्र स्व. संतराम द्वारा पुलिस एसएसपी को कार्यदाही विभाग के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी को दी गयी थी। क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी द्वारा गहनता से जॉच की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि 4 जनवरी 2017 को अमृत मिशन के अन्तर्गत घटनास्थल पर पाईप लाइन बिछाने का कार्य ओपी गुप्ता कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया था। उक्त कम्पनी के जई दिनेश पाल व सुपरवाईजर कमल गुसाई द्वारा फरवरी 2020 में पाइप लाइन डाउन करने का काम किया किन्तु नाले का स्लेव डालकर बन्द नहीं किया।
मौहल्लेवासियां द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी नाले को बंद नहीं किया गया एंव खुले नाले से पूर्व सड़क के दोनो ओर किसी प्रकार का कोई सुरक्षा चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया। उक्त स्थान पर लगातार बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर एसएसपी देहरादून ने थानाध्यक्ष रायपुर को कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये।