Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार दिनेश मानसेरा की नियुक्ति का आदेश निरस्त

Dehradun - Dinesh Mansera was recently appointed as media advisor to the Chief Minister of Uttar Pradesh Tirath Singh Rawat. It is worth noting that since the appointment of Dinesh Mansera, questions were raised about his appointment as the media advisor. At the same time, his appointment was constantly opposed. Due to this protest, orders have been issued to cancel the appointment of Dinesh Mansera. Let us tell you that since last Tuesday such reports were coming out that the appointment of Dinesh Mansera can be canceled, whereas now this thing has become stamped. Although the government has not commented on it yet, but has issued the order by writing the mandate number.

देहरादून –प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मीडिया सलाहकार के रूप में हाल ही में दिनेश मानसेरा को नियुक्त किया गया था । ध्यान देने वाली बात यह है कि दिनेश मानसेरा की नियुक्ति के बाद से ही उनके मीडिया सलाहकार के पद पर नियुक्त किए जाने पर सवाल उठने लगे थे । वहीं उनकी इस नियुक्ति पर लगातार विरोध किया जा रहा था । इसी विरोध के चलते अब दिनेश मानसेरा की नियुक्ति को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं । आपको बता दें कि बीते मंगलवार से ही ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि दिनेश मानसेरा की नियुक्ति को निरस्त किया जा सकता है वहीं अब इस बात पर मोहर लग गई है । हालांकि सरकार ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करी है लेकिन शासनादेश संख्या लिखकर आदेश जारी कर दिया है

 

Exit mobile version