
देहरादून – प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही है हालांकि शुक्रवार को मौसम साफ रहा लेकिन मौसम विभाग ने आगामी 1 और 2 अगस्त को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है । आपको बता दें इन 7 जिलों में पिथौरागढ़, देहरादून ,नैनीताल,टिहरी ,पौड़ी,चंपावत सहित बागेश्वर जिला में शामिल हैं ।
ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से की जलभराव सहित भूस्खलन की स्थिति पैदा हो रही है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है।