Opposition Question On The Government : विवादित अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा को आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में रजिस्टार बनाने का फैसला तूल पकड़ने लगा है। विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने इसे सरकार की मिलीभगत बताया है आर पी रतूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृत्यंजय मिश्रा जैसे भ्रष्ट अधिकारी को एक बार फिर चार्ज देना सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। इतना ही नही उन्होंने कई और संगीन आरोप सरकार पर लगाये।
Opposition Question On The Government : संगीन आरोप के चलते मृत्यंजय मिश्रा को जेल हुई
बताते चलें कि सरकार ने मृत्युंजय मिश्रा का निलंबन समाप्त कर उन्हें आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर बहाल कर दिया है। साथ ही डॉक्टर मिश्रा के निलंबन अवधी का भुगतान नियम अनुसार करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को सचिव चंद्रेश कुमार ने इस बाबत आदेश जारी किए।
वर्ष 2018 में संगीन आरोप के चलते मृत्यंजय मिश्रा को जेल हुई थी, जिन्हें बाद में ज़मानत मिल गई थी।