Operation Smile : प्रदेश में उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश में गुमशुदा हुए बच्चे महिलाओं और तमाम लोगों को उनके घर वालों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य उत्तराखंड पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को पुलिस हैडक्वाटर में डी जे पी अशोक कुमार ने इस अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि अब तक कुल 3,255 गुमशुदा लोगों को स्माइल ऑपरेशन के तहत अपने घर परिवार में पहुंचाया गया है।
Operation Smile : 12 पुलिसकर्मियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित
इस दौरान उन्होंने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में काम करने वाले 12 पुलिसकर्मियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और साथ ही यह भी बताया कि इन पुलिसकर्मियों को रिवॉर्ड भी दिया जाएगा।
वही बिछड़े हुए लोग जब परिवार से मिले तो इन परिवारों के चेहरे पर मुस्कुराहट आई। यह अभियान बिछड़े लोगों को परिवारों से मिलाने का काम करता रहेगा।