Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऑपरेशन सत्यः जल्द होगा मोबाइल ऐप लांच

देहरादून। ऑपरेशन सत्य को और अधिक सफल बनाने के लिए दून पुलिस जल्द मोबाइल ऐप जल्द जारी कर रही है। जिले में नशे को खत्म करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा 1 अक्टूबर 2020 से ऑपरेशन सत्य चलाया जा रहा है जिसमें नशे के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार धर पकड़ कर नशा तस्करों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पुलिस द्वारा दूसरी तरफ नशे के शिकंजे में फंसे लोगों की काउंसलिंग कर उनको नशे के दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को ऑपरेशन सत्य के अंतर्गत लगातार आम जनता से सुझाव व शिकायतें प्राप्त की जा रही है। ऑपरेशन सत्य से आम जनता को आसानी से जुड़ने के ऑपरेशन सत्य मोबाइल ऐप जल्द लॉन्च किया जाएगा। जिसमें आम जनता केवल मोबाइल के माध्यम से ही ऑपरेशन सत्य में अपनी शिकायतें व सुझाव नोट करा सकती है व जिसमे सूचना देने वाले की पहचान पूर्णरुप से गुप्त रखी जायेगी। जिससे लोगों को घर बैठे ही सुविधा मिल सकती है। मोबाइल एप के द्वारा आम जनता सीधा व्हाट्सएप के माध्यम से निम्न प्रकार कि सूचना अंकित करा सकती है। इसके अंतर्गत .कॉलोनी व आसपास के नशेड़ी यों को इकट्ठा होने का स्थान व समय की जानकारी, बच्चों को बिगाड़ने वाली वह गलत संगत के संबंध में जानकारी, वह दुकानें व केमिस्ट जो नशे का सामान (नशे की गोली, इन्जेक्शन या अन्य नशे से सम्बन्धित सामग्री) बेचते/खरीदतें हैं, ड्रग्स डीलर के सम्बन्ध में और अन्य कोई अन्य सूचना दे सकते है।

Exit mobile version