“ऑपरेशन सत्य” ने खोले राज, 146 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
संवाददाता(देहरादून): वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया! जिसमें वर्तमान में दिनांक 1.10.20 से दिनांक 31.10.20 तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन सत्य” को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
दिनांक 08-10-2020 को गठित पुलिस टीम द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान रात्रि मे चौकी आशारोड़ी पर अभियुक्त इशरार को 14.6 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 8/21NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
इसरार पुत्र इकबाल निवासी सिकंदरपुर, निकट बिलाल मस्जिद, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार
बरामदगी
14.6 gm स्मैक