खुली लूट: बदमाशों की पहले से थी चाल, ले गए शराब ठेका का पैसा

संवाददाता(देहरादून): आपने आये दिन यह खबर सुनी होगी, की यहां दिन-दहाड़े चोरी हो गई और बदमाश पूरा पैसा लूटकर ले गए। ठीक ऐसी ही घटना देखने को मिल रही है। जिसमें शराब ठेका का पैसा कलेक्शन कर लौट रहे मैनेजर पर फायरिंग करते हुये बदमाशों ने सोलह लाख रूपये लूट लिए।
बताते है घटना का वर्णन
यह घटना उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले की है। जहाँ घटना को देखकर साफ लगता है कि बदमाश पहले से ही मौके का फाइदा उठाना चाहते थे। वहीं घटना के संबंध में तफ्तीश शुरु करने पर पता चला कि एक युवक पहले से ही ही कलेक्शन लेकर लौट रहे लोगो की फिराक में था। दोनों आटोपी सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को दिखाई दे रहे है। घायल मैनेजर के कमर के पास और कर्मचारी संजय के गोलियों के छोटे लगे है।द लीकर शॉप के कारोबारी सागर जायसवाल के हरिद्वार शहर भर में तीन ठेके है। जिसमें गयापाल बतौर मैनेजर काम करते थे। रविवार की रात को ठेके बंद होने के बाद मैनेजर गयापाल, कर्मचारी संजय औट अनंतराम जायसवाल कलेक्शन लेकर कनखल के शक्तिनगर स्थित दफ्तर पर आ रहे थे। देर रात गयापाल, संजय और अनंतराम जायसवाल कार से दफ्तर पहुंचे। पीछे से पैदल आये दो बदमाशों ने गोलियों से हमला बोल दिया। अनंतराम कार के अंदर ही थे। जबकि मैनेजर गयापाल और संजय कार से उतर चुके थे। तीन टांग हुई फायटिंग में कर्मचारी संजय और मैनेजर गयापाल घायल हो गए। बदमाश कार में रखे बैग लेकर रफूचक्कर हो गए।
जाने पुलिस क्या कर रही है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना हरिदार कनखल थाना क्षेत्र की है। अनंतराम नामक युवक कार के अंदर ही था। जबकि मैनेजर गयापाल और संजय कार से उतर चुके थे। फायरिंग में कर्मचारी संजय और मैनेजर गयापाल के घायल होने की खबर है। बदमाश कार में रखे रुपयों से भरा बैग लेकर भाग खडे हुये । पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है