Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली एम्स में आज से ओपीडी सेवाएं शुरु , पढ़े पूरी खबर

OPD services will resume in AIIMS from today amid decreasing cases of corona infection. Patients will have to register themselves for treatment through online mode only. Right now the facility of registration will not be available by going directly to the hospital. Patients arriving for treatment will have to strictly follow the rules of prevention from Kovid. According to the order issued by Dr. DK Sharma, Medical Superintendent of the hospital, OPD services will be started in the hospital in a phased manner from June 18. Offline registration will not be done yet. Doctors will only see patients who register online in the OPD. All the department heads have been instructed to start preparing for the OPD and send a proposal of the number of new and old patients coming daily. In AIIMS, patients of other serious diseases have also been started admitted through the emergency department.

कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच आज से एम्स में ओपीडी सेवाएं दोबारा से शुरू हो जाएंगी। मरीजों को इलाज के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही अपना पंजीकरण कराना होगा। अभी सीधे अस्पताल में जाकर पंजीकरण की सुविधा नहीं मिलेगी। इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को कोविड से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के शर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अस्पताल में 18 जून से चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवाओं को शुरू किया जाएगा। अभी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। डॉक्टर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को ही ओपीडी में देखेंगे। सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वह ओपीडी के लिए तैयारी शुरू कर दें और प्रतिदिन आने वाले नए व पुराने मरीजों की संख्या का एक प्रस्ताव बनाकर भेंजे। एम्स में अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को भी आपातकालीन विभाग के माध्यम से भर्ती करना शुरू कर दिया गया है।

 

 

 

Exit mobile version