
Only Two Days Of Enrollment : नामांकन के केवल दो दिन बचे है ऐसे में भारी संख्या में प्रत्याशी कलेक्ट्रट परिसर पहुँच रहे हैं। भले ही नॉमिनेशन रूम में दो लोगों को जाने की अनुमति दी गई है लेकिन प्रत्याशियों के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक नॉमिनेशन सेंटर के बाहर पहुंच रहे हैं और अपने प्रत्याशी की जीत का दम भर रहे है।
Video Player
00:00
00:00
Only Two Days Of Enrollment : कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन का पर्चा जमा किया
आज कलेक्ट्रट परिसर में कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन का पर्चा जमा किया,, सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं बताते चले कि उत्तराखण्ड में 14 फ़रवरी के दिन चुनाव होना है ऐसे में प्रतियाशियो में जोश है और अपनी विजय को लेकर प्रत्याशी आश्वस्त है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि देहरादून में कौन प्रत्याशी किसको पटखनी देगा और अपने सर पर जीत का ताज सजायेगा।।