Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी दिल्ली में होने वाले शादी में 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल

coronacasesinuttaakhand

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केजरीवाल सरकार कई अहम कदम उठाने जा रही है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शादी समारोहों में लोगों की संख्या कम करने को लेकर केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को जो प्रस्ताव भेजा था बैजल ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब दिल्ली में होने वाले शादी समारोहों में 200 के बजाय सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 नवंबर को बताया था कि शादी समारोहों में लोगों की संख्या को कम करने को लेकर उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती देख केजरीवाल सरकार ने अपने पुराने फैसले में बदलाव करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था। सरकार ने इसके अलावा महामारी की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कई और प्रस्ताव भी भेजे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फिर से लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। हालांकि कहा गया है कि इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही ऐसा कोई फैसला लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों राजधानी में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए आम लोगों से भी अपील की थी। उन्होंने कहा था कि सभी सरकारी एजेंसियां महामारी पर नियंत्रण के लिए दोगुनी मेहनत कर रही है, लेकिन यह मेहनत तभी सफल होगी जब आम लोग इसमें सहयोग करेंगे।

Exit mobile version