Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून परेड ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में 1000 को ही मिलेगा प्रवेश, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

dehradun pread grount nirakshan

देहरादून: गणतंत्र दिवस समारोह भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा। राजधानी में परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह में अधिकतम एक हजार व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। समारोह में शरीक होने के इच्छुक व्यक्तियों को पूर्व में ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करनी होगी। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले स्वतंत्रता सेनानी और अन्य व्यक्ति समारोह में शरीक नहीं होंगे। सेनानियों को मुख्यमंत्री की तरफ से विभिन्न मजिस्ट्रेट व जिला स्तरीय अधिकारी उनके घर पर जाकर ही सम्मानित करेंगे।

यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की शुरुआत राज्यपाल सुबह 10.30 झंडारोहण कर करेंगे। इससे पूर्व विधानसभा, सचिवालय समेत सभी शासकीय मुख्यालयों, कार्यालयों में सुबह 9.30 पर ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह स्थल पर फ्रंटलाइन कोविड वर्करों को भी आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सिर्फ संस्कृति विभाग की ओर से संक्षिप्त कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा। रैतिक परेड में पुलिस के साथ सेना और होमगार्ड के जवान भी शिरकत करेंगे।

Exit mobile version